वेश बदलकर गाँव की मस्जिद में रातें काटता था शरजील, परिवार को थी जानकारी- जागरण रिपोर्ट

जहानाबाद (बिहार) : देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम दिल्ली से भागकर गांव की मस्जिद में रात बिताता रहा था।

देशद्रोह का आरोपी JNU छात्र शरजील इमाम अपने गृह जिले बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार हो चुका है उसे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ के लिए ले गई है। और उसके दिए गए भाषणों के वीडियो की फॉरेंसिक लैब में जांच भी की जा रही है। उस पर 5 राज्यों असम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, व अरूणाचल प्रदेश की पुलिस नें देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था।

इसी बीच दैनिक जागरण के 29 जनवरी को राष्ट्रीय संस्करण की एक रिपोर्ट के अनुसार भड़काऊ भाषण देने का आरोपी शरजील इमाम 4 दिनों में वेश बदल बदलकर बिहार के जहानाबाद जिले में अपने गांव काको में ही रहा था उसकी रात मस्जिद में कटती थी। इधर उसकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों से खाक छान रही थी। पुलिस के भय से शरजील ने काफी हद तक अपना देश बदल लिया था। उसने दाढ़ी छोटी कर ली थी, चश्मा लगाए बगैर पढ़ने-लिखने में उसे परेशानी होती थी बावजूद उसके उसने चश्मा लगाना छोड़ दिया था। परिवार के लोगों को उसकी जानकारी थी यही कारण था कि वे आत्मसमर्पण करने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। शरजील गुरुवार को ही यहां आया था यहां से कार से वह बंगाल के आसनसोल गया था। वहां संविधान बचाओ मोर्चा द्वारा आयोजित धरना में शामिल हुआ था वापसी के दौरान गया के पास चाकन्द बारा में भी धरना में शामिल हुआ था। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत वो शनिवार को गांव आया था।
वार्ड पार्षद की मदद से शरजील ने पटना में बिताई रात :
देशद्रोह के आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पटना के फुलवारी शरीफ और बारी पथ स्थित अपार्टमेंट पर नजर रख रही थी लेकिन वो सब्जीबाग में मौजूद था। एक पूर्व वार्ड पार्षद की मदद से पटना में उसने सोमवार की रात बिताई थी। पूर्व वार्ड पार्षद का नाम सामने आने के बाद अपनी साख बचाने के लिए जहानाबाद भेज दिया। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पल-पल की जानकारी हासिल कर रही थी इसी बीच मंगलवार की सुबह पता चला कि विरोध प्रदर्शन कर लोगों के साथ शरजील पटना सिविल कोर्ट में पहुंचकर सब्जीबाग में ठहरा हुआ है इसकी जानकारी मीडिया को लगी तो पूर्व पार्षद से पूछताछ की गई। बाद में उसे शरजील व गुर्गों के साथ जहानाबाद के लिए भेज दिया गया था।
‘निर्दोष है मेरा बेटा’ – शरजील की माँ :
शरजील इमाम की मां आस्फा अरशद नें कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है उसकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देशभक्त है कोई पढ़ा लिखा नौजवान भड़काऊ भाषण नहीं दे सकता। कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है मेरे बेटे को बदनाम किया जा रहा है इसकी जांच होगी तो सारी बातें सामने आ जाएंगी। कहा कि वह धरना पर जरूर बैठा था। लेकिन इस प्रकार की बात नहीं कही थी।
National Jagran 29 Jan, 2020