प्रयागराज UP : सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के बाहर पहुंचे साक्षी के पति अजितेश की पिटाई का मामला सामने आया है जिसपर कोर्ट नें जबाव तलब किया है |
पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी बरेली विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की कथित दलित युवक अजितेश के साथ भागकर की गई शादी का मामला अब कोर्ट के चौखट पर पहुंचा है |
इस शादी वाले केस में पति-पत्नी नें हाईकोर्ट नें अर्जी दाखिल की थी उसी पर कल 14 जुलाई को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई | केस में हाईकोर्ट नें शादी को वैध करार दिया है |
उधर मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट परिसर में युवक यानी साक्षी के पति अजितेश से मारपीट का मामला आया है | हालाँकि इसे लेकर एक बार सुरक्षा का मामला उठा है कोर्ट के जज को जब मारपीट की बातें पता चली तो उन्होंने इसको संज्ञान में लिया है और कहा है कि “हमारा संविधान हर बालिग को अधिकार देता है कि वो किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति के साथ शादी कर सकता है इसलिए देश के हरेक व्यक्ति की सुरक्षा जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए |”
#SakshiMishra-अजितेश के साथ #allahabadHighCourt में मारपीट, मिली सुरक्षा एडवोकेट ने बताया पूरा सच pic.twitter.com/hp17xtgQcm
— inextlive (@inextlive) July 15, 2019