MP में बंटी कांग्रेस ! सिंधिया को कमलनाथ की चुनौती- ‘उतर जाओ सड़कों पर’

भोपाल (MP) : कांग्रेस नेता सिंधिया बोले कांग्रेस वादा पूरा नही करती तो सड़क पर उतरना पड़ेगा, इसके जवाब में कमलनाथ नें भी पलटवार किया है।

अपने ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कहकर पार्टी को मुश्किल में खड़ा कर दिया है । मध्यप्रदेश कांग्रेस में आपस में नेताओं का सिर फुटौअल शुरू हो चुका है। जोकि कमलनाथ सरकार के लिए अच्छे संकेत कतई नहीं कहे जा सकते हैं।

दिग्गज कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कांग्रेस सरकार पर तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह असंभव है कि कांग्रेस पार्टी कोई वादा करे और उसे पूरा न करे।”

आगे उन्होंने पार्टी द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करने पर जोर दिया तथा ऐसा नहीं होने पर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरने की हिदायत दे डाली। सिंधिया नें कहा कि अगर कांग्रेस ने कुछ वादा किया है, तो उसे पूरा करना बहुत जरूरी है। नहीं तो सड़क पर उतरना होगा।”

आज फिर MP कांग्रेस के लिए काफ़ी संकटमय दिन रहा जब कमलनाथ व सिंधिया नें मीडिया के द्वारा एक दूसरे को खींचातानी की।

जब मीडिया नें कमलनाथ से पूछा कि “आपकी सरकार के ख़िलाफ़ ऋण माफी का वादा न पूरा करने पर सिंधिया नें सड़क पर उतरने के लिए बोला है। उसपर आपका क्या कहना है ?”

तो कमलनाथ नें बिना रोकटोक के कह दिया कि “तो सिंधिया उतर जाएं सड़क पर” !

हालांकि इतनी खटास के बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आप को पार्टी में कहां तक खड़े कर पाएंगे ये बताना फिलहाल काफ़ी मुश्किल दिख रहा है।