अयोध्या (UP) : राममंदिर फ़ैसले के कारण अयोध्या में 2 माह तक धारा 144 लागू, VHP गर्भगृह में दीपोत्सव की योजना बना चुका है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक अयोध्या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा नें एक आदेश में घोषणा की कि, “राम मंदिर के फ़ैसले को देखते हुए जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी, जारी हुए निर्देश !”
Ayodhya District Magistrate, Anuj Kumar Jha: Section 144 imposed in the district till 10th December in anticipation of verdict in Ayodhya land case. pic.twitter.com/kzmStY007Z
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2019
वहीं इस बार विश्व हिंदू परिषद नें रामलला के गर्भगृह में भव्य दीपोत्सव मनाने की घोषणा की है।
इस भव्य दीपोत्सव में रामलला गर्भगृह में 51 हज़ार जगमग दीपों के साथ दीपावली मनाने की योजना बनाई गई है।
हालांकि VHP के इस दीपोत्सव कार्यक्रम का मुस्लिम पक्ष नें विरोध किया है और ऐसा होने पर नमाज़ पढ़ने की धमकी दी है।
उधर राम मंदिर के अंतिम फ़ैसले को देखते हुए प्रशासन पहले से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है।