राममंदिर फ़ैसले से पहले अयोध्या में धारा144 लागू, अबकी बार गर्भगृह में VHP मनाएगा भव्य दीपोत्सव !

अयोध्या (UP) : राममंदिर फ़ैसले के कारण अयोध्या में 2 माह तक धारा 144 लागू, VHP गर्भगृह में दीपोत्सव की योजना बना चुका है।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक अयोध्या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा नें एक आदेश में घोषणा की कि, “राम मंदिर के फ़ैसले को देखते हुए जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी, जारी हुए निर्देश !”

वहीं इस बार विश्व हिंदू परिषद नें रामलला के गर्भगृह में भव्य दीपोत्सव मनाने की घोषणा की है।

इस भव्य दीपोत्सव में रामलला गर्भगृह में 51 हज़ार जगमग दीपों के साथ दीपावली मनाने की योजना बनाई गई है।

Dipotsav at Ayodhya
हालांकि VHP के इस दीपोत्सव कार्यक्रम का मुस्लिम पक्ष नें विरोध किया है और ऐसा होने पर नमाज़ पढ़ने की धमकी दी है।
उधर राम मंदिर के अंतिम फ़ैसले को देखते हुए प्रशासन पहले से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है।