SC/ST एक्ट में फ़ँसे देवकीनंदन, एक्ट के दुरुपयोग पर किया था आंदोलन !

मथुरा (UP) : सवर्ण आंदोलन में एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करने वाले देवकीनंदन पर एक्ट लगा दिया गया है।

देश के जाने माने कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर मुश्किल में पड़ गए हैं। वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन और उनके भाई विजय शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया है।

SC समाज से व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने, जातिसूचक संबोधन करने एवं वहां मौजूद महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में ये एक्ट लगाया गया है।

SC/ST एक्ट व देवकीनंदन ठाकुर दोनों ही पहले सुर्खियों में रहे हैं। याद दिला दें कि नवंबर 2018 में मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों के चुनाव होने वाले थे। उससे पहले देवकीनंदन नें एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। औऱ सवर्ण आंदोलन का नेतृत्व करते हुए एक्ट को केंद्र सरकार से पलटने की चेतावनी तक दे दी थी।

अब बात करें हाल में लगाए गए एक्ट पर तो  मथुरा SSP का कहना है कि मामले की प्राथमिक विवेचना कराई जा रही है जिसके आधार पर ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह मामला मथुरा के थाना हाईवे की एक कालोनी का है। लेकिन आगे उन पर क्या कार्रवाई होगा ये वक्त ही बताएगा।