मुंबई : इंग्लिश मीडियम से पढ़ीं सोनाक्षी के पसंदीदा लेखक आस्ट्रेलिया व अमेरिका के हैं और उन्हें लंदन पेरिस जैसी जगहें पसंद हैं ।
आजकल सोशल मीडिया में दबंग हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा ट्रेंड कर रही हैं । लगभग हर कोई पिछले दिनों KBC में रामायण वाले एपिसोड के कारण उनपर अलग अलग तरह की बातें लिख रहा है ।
बात वहाँ से बढ़ी जब अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय TV शो में गई हीरोइन सोनाक्षी एक बेहद ही आसान प्रश्न “हनुमान जी संजीवनी बूटी किसको बचाने के लिए लाए थे” का जवाब नहीं दे सकीं और बचाव के लिए लाइफ लाइन इस्तेमाल कर दिया ।
फ़िर क्या था, सोशल मीडिया वालों को ट्रोल का बड़ा पैकेज मिल गया और सब अपनी अपनी योग्यता अनुसार ज्ञान के चौके छक्के उड़ाने शुरू कर दिए ।
कइयों नें सोनाक्षी को इसके लिए इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करने के कारण जिम्मेदार ठहराया कि उन्होंने अंग्रेजी की ही किताबें पढ़ी हैं ।
31 वर्षीय अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को पटना, बिहार में हुआ था और उनका पालन-पोषण मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।
एक सिनेमा वेब विकी बॉयो के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा स्कूल में बहुत ही उज्ज्वल होशियार छात्र थीं, उन्होंने मुंबई के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल “आर्य विद्या मंदिर” से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी।
बाद में मुंबई के श्रीमती नाथीबाई दामोदर थ्रैक्रसे महिला विश्वविद्यालय (एसएनडीटी) से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक किया। वर्तमान में वह मुंबई में 49, रामायण, 9 वीं रोड, JVPD स्कीम, जुहू में रहती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के स्टार किड में से एक हैं। वह एक सबसे प्रतिभाशाली और बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं। वह लोकप्रिय नाम सोना से जानी जाती हैं। उनके पिता अब कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक सदस्य हैं और माँ, पूनम एक गृहिणी हैं जो पूर्व मिस यंग इंडिया (1968) थीं। वह अपने परिवार में एक सबसे छोटी हैं और उनके दो जुड़वां बड़े भाई हैं- लव सिन्हा और कुश सिन्हा।
सोनाक्षी सिन्हा की हॉबी में किताबें पढ़ना, योगा करना सबसे ज्यादा पसंद हैं ।
उनकी फेवरेट किताबें विदेशी लेखकों की हैं, पहली किताब है “शन्तरं” जिसे ऑस्ट्रेलिआई लेखक जॉर्ज डेविड रॉबर्ट्स नें लिखी, वहीं दूसरी सबसे फेवरेट क़िताब “था द विंसी कोड” जिसे अमेरिकी लेखक नें लिखी और उसपर रॉब हॉवर्ड नें फ़िल्म डायरेक्ट की थी ।
इसके अलावा सोनाक्षी को घूमने की जगहों में विदेश अधिक पसंद है, उनकी घूमने की पहली जगह पेरिस फ़्रांस, जबकि दूसरी लंदन UK है ।