बिहार : SDO साहब गए थे कार्यवाई करने, सरपंच ने लगा दिया SC/ST एक्ट

घायल पूर्व सरपंच को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहा तक बात है SDO साहब की तो उन्होंने कहा की इस मामले से उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा वह तय विधि के तहत अपना कार्य कर रहे है।

बिहार(बथानी) : बिहार में एक सरकारी अफसर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। बथानी के SDO मनोज कुमार के खिलाफ ऑटो चालक व रौनिया पंचायत के पूर्व सरपंच के साथ मारपीट का आरोप है साथ ही SDO के बॉडीगार्ड के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

मामले में संपर्क साधने पर थानाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा की मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। मामले के बाद दिन भर खिजरसराय में तापमान गर्म रहा जिसमे ठंडक लाने के लिए दोनों पक्षों में सुलह करने की भी कोशिशे की गई।



घायल हुए पूर्व सरपंच नन्द किशोर पासवान से मिलने अस्पताल में बड़े बड़े नेता पहुंचे जिसके बाद पुलिस पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने का दबाव बनाया गया ।

घायल पूर्व सरपंच को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहा तक बात है SDO साहब की तो उन्होंने कहा की इस मामले से उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा वह तय विधि के तहत अपना कार्य कर रहे है।

मामले में और अपडेट आनी बाकी है, रेगुलर अपडेट के लिए न्यूज़ को फॉलो करे!!!