BJP सांसद नें जिस SC/ST एक्ट पे संसद में मेज ठोकी उसी में बेटे को जेल हुई !

सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र और सुरखी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ अजाक थाना पुलिस ने युवक से मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

सागर (MP) : BJP सांसद के बेटे को ही SC-ST एक्ट में जेल हो गई ।

चुनावी माहौल में एससी एसटी एक्ट के मुद्दे को दबाने में सफल रही भाजपा को ही इस एक्ट से दो चार होना पड़ रहा है। दरअसल चुनावी सरगर्मी से पहले मुँह बाए खड़े एक्ट के बेजा इस्तेमाल के पेंचो में खुद एमपी के सागर जिले की सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के पुत्र सुधीर यादव फस गए हैं ।

Sagar MP Laxmi Narayan Yadav in Parliament

आरोप था कि अनुसूचित वर्ग से आने वाले दीपेश अहिरवार मतदान वाली रोज मतदान केंद्र से वोट कर बाहर आ रहे थे बाहर आते समय उनकी भेंट जिले से भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव से हो गयी।

सुधीर यादव

दीपेश ने बताया की आरोपी सुधीर यादव ने उनसे पूछा वोट किसको दिया जिसपर उन्होंने कहा कांग्रेस को, उत्तर सुन तमतमाए बीजेपी प्रत्याशी ने पीड़ित से गाली गलोच व मारपीट की।

मामले में तुरंत कांग्रेस नेता वीरेंद्र गौर के साथ दीपेश ने अजाक थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई व आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का आह्वान किया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच के बाद धारा 294,323,506, 34 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है व जल्द से जल्द कार्यवाई का आश्वासन दिया था।

चुनाव ख़त्म होते ही सांसद पुत्र को चुनाव में हार झेलनी पड़ी उसके बाद पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया ।