सपाक्स ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किसको मिला कहाँ से टिकट

पार्टी ने रीवा से सोमेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एसटी सीट सिहोरा से वंदना मराबी को टिकट दिया गया है।

एमपी(भोपाल) : मध्य प्रदेश की राजनीती में भूचाल लाने वाली व सवर्णो के बैनर तले इलेक्शन में कूद रही नई नवेली सपाक्स पार्टी ने आज अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। भोपाल स्थित अपने कार्यालय से 29 उम्मीदवारो के नामों की घोषणा के साथ पार्टी ने अभी तक कुल अपने 101 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

अपने भोपाल व ग्वालियर अधिवेशन में लाखो की भीड़ जुटा कर अपना रसूख दिखा चुकी इस पार्टी ने सवर्णो की पार्टी होने का ऑफिसियल टैग सा चस्पा कर रखा है। जातिगत आरक्षण और एससी एसटी एक्ट के विरोध से अपना सियासी मैदान तैयार करने वाली सपाक्स सबसे अधिक नुक्सान सूबे की सरकार में स्थापित भाजपा सरकार को पहुंचा सकती है।

दरअसल फलाना दिखाना की ओर से जारी किये गए सर्वे में सपाक्स पार्टी के सवर्ण बहुल सीटों पर जीतने के अनुमान सियासी पंडितो को भी उनका भाजपा मंत्र भुलवा देने पर मजबूर कर रहे है।

जारी की गई तीसरी लिस्ट में पार्टी ने अपने विदिशा के उम्मीदवार को बदल दिया है इससे पहले पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में विदिशा से प्रेमशंकर शर्मा को टिकट दिया था परन्तु कुछ कारणों की वजह से उनका पत्ता काट कर राकेश शर्मा को मैदान में उतारा गया है।

वही पार्टी ने रीवा से सोमेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एसटी सीट सिहोरा से वंदना मराबी को टिकट दिया गया है। आरक्षण का विरोध करने वाली सपाक्स पार्टी का पेंच पिछले दिनों आरक्षित सीटों को लेकर ही फंसा हुआ था जो काफी जोड़ तोड़ और राजनितिक फॉर्मूलों के इस्तेमाल के बाद सुलझ गया ।

आपको हम बताते चले की सपाक्स ने कुल 101 प्रत्याशियों की सूचि अभी तक जारी कर दी है वही शेष 129 उम्मीदवारो के नाम भी जल्द आने की उम्मीद है जिसमे शिवराज मामा की बुधनी सीट पर पार्टी किसको उतारती है उसका भी लोगो को बेसब्री से इंतजार है।