बिहार : 15 दिनों के लिए मछलियों कि बिक्री पर रोक, भारी मात्रा में पाया गया फोर्मलिन, लीड व कैडमियम

बिहार(पटना) : पटना में 15 दिनों के लिए मछलियों कि बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। विभाग कि ओर से लिए गए एक सैंपल में 10 में से 7 मछलियों में फोर्मलिन कि भारी मात्रा पाई गई है जिसके बाद आनन फानन में शहर में अगले 15 दिनों के लिए रोक लगा दी गई।

बिहार के स्वास्थ विभाग के मुख्य सचिव संजय सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि “15 दिनों के लिए पटना में मछिलयों कि बिक्री पर पूर्ण रोक लगा दी गई है, विभाग कि ओर से लिए गए 10 में से 7 मछलियों के सैंपल में भारी मात्रा में फोर्मलिन, कैडमियम व लीड पाया गया है”।



आपको बता दें कि लीड से कैंसर जैसी भयंकर बिमारी हो सकती है जिसको इससे पहले मैग्गी नूडल्स में पाए जाने पर खाद्य विभाग ने बिक्री पर रोक लगा दिया था।

कैडमियम को कैलिफोर्निया के डॉक्टर्स ने प्रजनन क्षमता को ख़राब करने के लिए जिम्मेदार माना है तो वही फोर्मलिन को अगर एक प्रकार का जहर कहे तो वह ज्यादा सटीक रहेगा, मतलब तीनो के सेवन से मौत तय है जिस कारण आनन फानन में यह कदम उठाया गया है।