बिना खड्ग-ढाल नहीं, हज़ारों लोगों के बहे ख़ून नें देदी हमें आज़ादी: BJP सांसद सुधांशू त्रिवेदी

नईदिल्ली : BJP के राज्यसभा सांसद बोले देश को आज़ादी हज़ारों लोगों की कुर्बानी से मिली है।

19 नम्बर को देश के संसद, राज्यसभा से जलियावाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन बिल पास हो गया। इस बिल के अनुसार अब जलियावाला बाग स्मारक का ट्रस्टी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं होगा।

जबकि अब इस स्मारक का ट्रस्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता होगा यदि ट्रस्टी नेता प्रतिपक्ष न हो तो।

बिल के पास होने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी नें राज्यसभा में कहा “हमें यह कभी नहीं कहना पड़ेगा कि बिना खड्ग ढाल के स्वतंत्रता मिली।

आगे बोले “स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई, हजारों लोगों ने गोलियों का सामना किया और अपना खून बहाया।”

Sudhanshu Trivedi, RS MP

सुधांशु त्रिवेदी नें जलियांवाला बाग शहीदों को याद करते हुए कहा “हजारों लोगों ने जलियांवाला बाग में अपने जीवन का बलिदान दिया। भविष्य में, यह कभी नहीं कहा जाना चाहिए कि हमने रक्त की एक भी बूंद बहाए बिना स्वतंत्रता प्राप्त की।”