पटना (बिहार) : लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर किया एक राजनीतिक कार्टून जिसमें निशाना साधा राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर |
मां को कथित रूप से अंगूठा छाप करार देने पर भड़के तेज :
तेजप्रताप यादव नें कथित रूप से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा उनकी मां राबड़ी देवी को अंगूठा छाप करार देने पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा ” रामविलास जी को एक महिला को लेकर बोलना शोभा नहीं देता| ”
उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए एक कार्टून शेयर किया जिसमें कहा कि ” नारी जन्म देती है, ममता देती है व माफ़ भी कर देती है किंतु इतिहास गवाह है कि नारी का अपमान करने वाले बड़े बड़े रावण व दुर्योधन भी नहीं बचे तो इन मौकापरस्त नेताओं की क्या औकात है ? ”
RJD नें सवर्ण आरक्षण का किया था विरोध :
हाल ही में भाजपा सरकार द्वारा देश में सामान्य वर्ग के लिए दिए गए 10% आर्थिक आरक्षण का एक मात्र पार्टी नें खुलकर विरोध किया था और वो पार्टी थी RLD |
उसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नें कथित रूप से बिहार की पूर्व सीएम व लालूप्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को कहा था ” बिहार में कोई भी अनपढ़ मुख्यमंत्री बन जाता है ” |