वैशाली (बिहार) : RJD के कद्दावर नेता का बड़ा बयान जिसमें उन्होंने माना कि सवर्ण आरक्षण के विरोध से पार्टी को नुकसान हुआ है |
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का एक बयान आजकल बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है | दरअसल निजी चैनल ABP न्यूज़ को दिए गए इन्टरव्यू में पार्टी के वरिष्ठ नेता व वैशाली से लोकसभा प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह नें अपने बयान में माना कि पार्टी को सवर्ण आरक्षण का विरोध करना नुकसानदेह रहा |
ABP पत्रकार के पूछे गए सवाल “आपको लगता है कि सवर्ण आरक्षण का विरोध इस बार आपको भारी पड़ रहा है”, पर रघुवंश प्रसाद नें कहा कि “गलतफहमी से कुछ नुकसान हुआ है,, घोषणापत्र में हमारे है सवर्ण को आरक्षण देने का, लेकिन लोग सब जाने नहीं | राज्यसभा में ख़िलाफ़ में वोट डाल दिए, लोकसभा में तो बच गए पर राज्यसभा में ख़िलाफ़ में वोट डाल दिए तो उससे नुकसान हुआ है |”
@RJDforIndia नेता व वैशाली से पार्टी उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान, “सवर्ण आरक्षण के विरोध से नुकसान…” pic.twitter.com/qjhg8OgGT5
— Shivendra Tiwari, Journalist (@ShivendraDU98) May 17, 2019
आपको बता दें कि जनवरी 2019 पेश किए गए गरीब सवर्णों के आरक्षण के ख़िलाफ़त में मुखर रूप से सामने आने वाली के मात्र पार्टी थी RJD | राज्यसभा में पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद नें सवर्ण आरक्षण को झुनझुना करार कर दिया था |
हालांकि इस फैसले को लेकर पार्टी में पहले भी विरोध के सुर निकल चुके हैं लेकिन लोकसभा 2019 का चुनाव सर पर है और उस समय ये बयान पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है |
वैशाली सीट 2014 में LJP नें जीती थी और इस बार मुख्य लड़ाई में RJD के रघुवंश प्रसाद के सामने वीणा देवी हैं |