पटना (बिहार) : तेजस्वी यादव की पार्टी RJD को सवर्ण आरक्षण का विरोध करना पार्टी को ले डूबा, ये बात RJD नेता ही कह रहे हैं |
आखिरकार RJD को जिसका डर था वही हुआ और बिहार में पार्टी को एक सीट भी नसीब नहीं हुई | वहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी पाटलिपुत्र से अपनी सीट गंवा बैठीं |
हालांकि हार के पीछे पार्टी के अलग अलग नेताओं नें अपनी अलग अलग राय रखी है | वहीं पार्टी की नीतियों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए RJD नेता नें बड़ी बात कही है |
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रताप सिंह नें कहा कि “सवर्ण आरक्षण पार्टी को ले डूबा” | यानी इस तरह से वो मान रहे हैं कि RJD नें जो मोदी सरकार के सवर्ण आरक्षण का मुखर होकर पूरे संसद में अकेले विरोध किया वो निर्णय पार्टी के लिए आत्मघाती बन गया |
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “2014 के घोषणापत्र में सवर्ण आरक्षण के समर्थन का वादा किया गया था | अब पार्टी में सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देना होगा ” |
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पार्टी के उपाध्यक्ष नें ऐसी बातें कही हों बल्कि 12 मई को ABP न्यूज़ में दिए गए एक इन्टरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि “सवर्ण आरक्षण का विरोध करना पार्टी को मंहगा पड़ा” |