‘पूंजीवाद से आज़ादी मांगने वाले गरीब माँ के बेटे कन्हैया नें 40 लाख का ऐड दिया’: RJD

बिहार : राष्ट्रीय जनता दल नें बेगूसराय से CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार को समाचार पत्रों में विज्ञापन देने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है, कहा कि 'कुछ बना तो सरकारी ख़ज़ाने से कितने करोड़ों का Ad देगा ?'

पटना (बिहार) : पूंजीवाद से आज़ादी मांगने वाले कन्हैया कुमार नें कम से कम 40 लाख का ऐड दिया, ये दावा उनकी प्रतिद्वंद्वी RJD नें किया है |

शनिवार को एक ट्वीट संदेश में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नें CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लंबे लंबे विज्ञापन देने के लिए सवाल खड़ा कर दिया है | RJD नें ट्वीट संदेश में बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “बेगूसराय में क्रांति लाने और पूँजीवाद से लड़ने के उद्देश्य से बंदे ने आज कम से कम 40 लाख का विज्ञापन दिया है।”

इसके आगे CPI की मुख्य विचारधाराओं में शामिल एक लड़ाई ‘पूंजीवाद से आज़ादी’ पर तंज कसते हुए कहा कि “यह बंदा भी मोदी की तरह ग़रीब माँ का ग़रीब बेटा है। कल्पना करो, कुछ बना तो सरकारी ख़ज़ाने से कितने करोड़ों का Ad देगा? ”

आपको बता दें कि बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के गिरिराज सिंह, RJD से तनवीर हसन और CPI से कन्हैया कुमार के आने के कारण लड़ाई त्रिकोणीय हो चुकी है जाहिर है कि जीतने के लिए तीनों पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी बम-गोले फेंक रही हैं |