पटना: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के ट्वीट का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है । आरजेडी पार्टी के मुखिया व चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के पुत्र भी एक तरफा होकर सवर्णो के खिलाफ अनाप सनाप बयान देते जा रहे है।
बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के ट्वीट पर अगर आप नज़र दौड़ाएंगे तो आपको दिखेगा कि किस प्रकार से जातिवादी राजनीति को कितने बड़े स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
आरजेडी का कल का ट्वीट पूर्णतः घिनौनेपन से लबालब था जोकि सवर्णो को सीधे निशाने पर ले रहा था।
बिहार विपक्ष की पार्टी ट्वीट करती है “अरे चाट यूवेर्दी, इतना ब्राह्मणवादी घृणा लाते कहा से हो? तुम्हारे पापा मोदी खुद ट्वीट करते है? बाथरूम तक आना जाना है? जानते हो ट्वीटर हमें कौन सी ख़ुशी सबसे ज्यादा देता है? जब हमारे शब्दों से तुम ब्रह्मणवादियो, सवर्णवादियो के छाती पर तिलमिलाहट से सांप लोटता है ना, वही!”।
अरे चाट यूर्वेदी, इतना ब्राह्मणवादी घृणा कहाँ से लाते हो?
तुम्हारे पप्पा मोदी खुद ट्वीट करते हैं? बेडरूम तक आना जाना है?
जानते हो ट्विटर हमें कौन सी खुशी सबसे ज्यादा देता है?
जब हमारे शब्दों से तुम ब्राह्मणवादियों, सवर्णवादियों के छाती पर तिलमिलाहट से साँप लोटता है ना, वही!? https://t.co/GlWVzzmJWv— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 2, 2019
यह एक राज्य स्तर की पार्टी की भाषा है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की हमारी राजनीति आखिर है किनके हाथो में?
हालंकि काफी आलोचनाओं के बाद ट्वीट को डिलीट नहीं किया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी पार्टी इस मुकाम पर पहुंच कर समाज के एक तबके को आये दिन जलील करती हो।
इससे पहले भी महागठबंधन द्वारा बिहार में एक भी ब्राह्मण बनिए को टिकट ना देकर आरजेडी ने अपनी राजनीति की साफ़ साफ़ शब्दों में परिभाषा देश के लोगो के सामने रख दी थी।
वही बिहार के तथाकथित सवर्णो ने भी आरजेडी को इस चुनावो में बॉयकाट करने का मन बना लिया है।
अमरेश आनंद झा लिखते है “RJD उच्च जात से नफरत करती है जिसका अंदाजा चारा चोर लालू, राबड़ी व तेजू के ट्वीट से लगाया जा सकता है”।