एक और आरक्षण का अखिलेश नें उठाया मुद्दा, बोले- अब प्राइवेट में भी लागू हो आरक्षण !

पार्टी मुख्यालय में पिछड़े वर्ग से आने वाले नेताओ को कर रहे थे सम्बोधित, छेड़ दी प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की राग।

लखनऊ (UP) : अखिलेश यादव नें प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की वकालत की है।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अठावले और भाजपा के सांसद उदित राज भी इससे पहले प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण कि बात कह चुके है जिसकी फहरिस्त में अब मुलायम पुत्र भी शामिल हो गए है।

दरअसल अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के चुनिंदा 150 पिछड़े नेताओ को सम्बोधित कर रहे थे जिसमे उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार 85 प्रतिशत समाज को बाटना चाहती है जिसे वह कभी सफल नहीं होने देंगे। आगे अखिलेश यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाह रही है व गरीबो के लिए उसने कोई कदम नहीं उठाया है।

वही बीजेपी कि आर्थिक नीतियों को भी नेता जी ने निशाना बनाया, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के नोट बंदी के फैसले कि वजह से देश को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है वही बीजेपी भी कही न कही इसको मानने लगी है।