JNU में रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए छात्रों नें सर्वर बंद किया था तभी धुलाई हुई है- एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन

मुंबई : दीपिका पादुकोण नें जिन JNU छात्रों का समर्थन किया है उनको ही अब हिंसा का जिम्मेदार कहा है एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन नें।

JNU हिंसा को लेकर अब बॉलीवुड से जुड़े लोग भी अपनी बात मुखर होकर रख रहे हैं चाहे विरोध हो या समर्थन।

अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल नें नकाबपोश गुंडागर्दी का जिम्मेदार वाम संगठनों से जुड़े छात्रों को बताया है जोकि परीक्षा बॉयकॉट करने की अपील किए थे।

Actress Kangana Ranaut

एक बयान में रंगोली नें कहा “यह एक बहुत छोटा सा सवाल है, JNU में छात्रों के उत्पीड़न के बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है।”

आगे रंगोली नें रजिस्ट्रेशन वाली घटना के बाद हिंसा उपजने की बात करते हुए कहा “कैसे JNU के आतंकवादियों ने सर्वर को बंद कर दिया।”

Rangoli Chandel With her Actress Sister Kangana Ranout

“मेहनती छात्रों को पढ़ाई और अन्य औपचारिकताओं के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करने दिया, शायद तभी इनकी धुलाई हुई है।”

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]