जो BJP वर्कर 29 साल पहले ‘सीता’ का चुनावी पर्चा भरा रहा था, वो वर्कर आज देश का PM है !

बड़ोदरा (गुजरात) : रामायण की सीता दीपिका चिखलिया व PM मोदी की एक तस्वीर इतिहास बनने की बात कह रही है।

33 साल बाद दूरदर्शन पर रामायण का पुनर्प्रसारण हो रहा है। ज़ाहिर रामायण बनाने वाले किरदारों के चर्चे भी एक बार फिर शुरू हो गए हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रामायण की सीता दीपिका चिखलिया व प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी एक साथ हैं।

दरअसल दीपिका नें ये फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। ये फोटो तब की है जब दीपिका (रामायण की सीता) 1991 में गुजरात की बड़ोदरा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गई थीं।

उस समय दीपिका सांसद का चुनाव लड़ रही थी लेकिन नरेंद्र मोदी मात्र एक कार्यकर्ता हुआ करते थे ।

इस तस्वीर में दिग्गज भाजपाई लालकृष्ण आडवाणी भी दीपिका के नामांकन के लिए आए थे, इसके अलावा नालिन भट्ट चुनाव के प्रभारी हुआ करते थे।

आपको बता दें कि दीपिका 1991 से 1996 के बीच बड़ोदरा से भाजपा की सांसद रही हैं। एक तस्वीर दीपिका की मोदी के साथ और है लेकिन 3 दशक बाद वक़्त यूं बदला है कि अब वो पूर्व सांसद हैं और मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।

Actress Deepika Chikhlia With PM Modi

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】