गहलोत सरकार का कोर्स में बदलाव- सावरकर को बताया अंग्रेजों से दया माँगने वाला

राजस्थान : राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं की किताबों में कांग्रेस सरकार का बदलाव, शिक्षामंत्री नें कहा सावरकर का आजादी में कोई योगदान नहीं

राजस्थान : स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को राजस्थान की किताबों में अंग्रेजों से दया माँगने वाले के रूप में उल्लेख कर दिया गया है |

दरअसल राजस्थान में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार नें घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार आई तो किताबों में बदलाव किया जाएगा |

अब यहाँ अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है जिसनें हाल ही में राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं की किताबों में बड़ा बदलाव किया है | दरअसल किताब में सावरकर को वीर व क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी दिखाने से अलग हटकर अंग्रेजों से दया माँगने वाला बताया है |

आपको बता दें कि सत्ता में आते ही वसुंधरा सरकार नें जवाहरलाल नेहरू वाला चैप्टर हटाकर वीर सावरकर को शामिल किया था |

उधर गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री जीएस डोटसरा नें इस फैसले पर कहा कि “सावरकर जैसे लोग जिनका आज़ादी में कोई योगदान नहीं है उन्हें भी किताबों में बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया था | अब हमारी सरकार आई और हमने समिति बनाई जिसने इन चीजों को जाँचा परखा और अब जो भी किताब है वो मजबूत साक्ष्यों पर आधारित है |”