देश के रक्षामंत्री नें कपिल मिश्रा का किया समर्थन, बोले- ‘बयान, रास्ता बंद होने की पीड़ा थी’ !

नईदिल्ली : ‘आप की अदालत में’ दिग्गज BJP नेता राजनाथ सिंह ने कपिल मिश्रा के बयानों का समर्थन किया है।

पिछले दिनों दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी दल भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयानों को लेकर काफी हमलावर रहे हैं। कांग्रेस समेत सभी दलों नें हिंसा के पीछे कपिल के बयानों को कारण बताया था।

उधर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कपिल मिश्रा पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत करार दिया है।

हाल में इंडिया TV के चर्चित कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकार रजत शर्मा के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि “कपिल मिश्रा ने अपने बयान में ऐसी कोई बात नहीं की जिसके लिए उन्हें दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। कपिल मिश्रा की पीड़ा रास्ते के बंद होने की वजह से थी।”

राजनाथ सिंह ने ‘आप की अदालत’ में ही कपिल मिश्रा का बयान एक बार फिर से सुना और सुनने के बाद कहा कि “कपिल मिश्रा ने कुछ भी गलत नहीं कहा, कपिल मिश्रा ने कहा था कि ‘अभी हम शांति से जा रहे हैं अगर नहीं हटे तो सड़क पर उतरेंगे।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”लोकतांत्रिक व्यवस्था में सड़क पर उतरेंगे यानि हम आकर धरने देंगे, प्रदर्शन करेंगे। इसमें कहीं पर दंगे से कोई लेना देना नहीं है, अनावश्यक जोड़ने की कोशिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है और जो लोग कर रहे हैं वे बदनीयती से कर रहे हैं।”