आरक्षित सीट से जीती मंत्री ने कहा “प्रथम कार्य हमारा हमारी जाति के लिए”

राजस्थान(अलवर) : राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने एक समारोह में दिए अपने भाषण में विवादित बयान दे डाला।

अलवर के रैणी कस्बे में सोमवार को आयोजित बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रही मंत्री जी ने एक जाति विशेष के लिए काम करने को तवज्जो देने का वादा मंच से कर दिया जिसके बाद सत्ता से हाथ धो बैठी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया है।



आपको हम बताते चले की ममता भूपेश जी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट दौसा की सिकराय से आती है, मंत्री जी ने सिकराय से भाजपा के बंसीवाल को बुरी तरह से शिकश्त दी थी।

बैरवा दिवस आयोजन के मौके पर ममता भूपेश ने कहा की “प्रथम कार्य हमारा हमारी जाति के लिए, उसके बाद हमारे समाज के लिए, उसके बाद सर्व समाज के लिए, सबके लिए।”

जिसके बाद उन्होंने कहा की हमारी मंशा ये रहेगी कि हम सबके लिए काम कर पाएं।


आगे लोगो को सम्बोधित करते हुए ममता जी ने कहा की जहा आपको मेरी जरुरत होगी वहाँ आपको मेरा साथ मिलेगा मैं पीठ दिखाने वालो में से नहीं हु।

उन्होंने सर्वप्रथम अनुसूचित जाति के लोगो के लिए कार्य करने की बात को सर्वोपरि करार दिया है हालाँकि कांग्रेस का अभी तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।