राजस्थान चुनाव : भाजपा की दूसरी सूची जारी, कुल 31 प्रत्याशियों की घोषणा

इससे पहले जारी की गई पहली सूची में कुल 131 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी, जिसमे वसुंधरा राजे को टिकट उनकी पारंपरिक सीट झालरापातन से पकड़ाई गई थी।

राजस्थान(जयपुर) : भाजपा ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है जसिमे कुल 31 प्रत्याशियों को टिकट बांटे गए है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमिटी के सेक्रेटरी जगत प्रकाश नड्डा ने उम्मीदवारो की घोषणा की जिसके बाद तीसरी सूची जल्द ही आने की उम्मीद है।

कुल जारी किये गए 31 उम्मीदवारो में से 16 MLA के टिकट काट दिए गए है।

1 श्रीगंगानगर विनीता आहूजा (पहली बार टिकट)
2 अनूपगढ़ (एससी) संतोष बावरी (पहली बार टिकट, टिकट कटा – विधायक शिमला बावरी)
3 संगरिया गुरदीप सिंह शाहपीणी (पहली बार टिकट, टिकट कटा – कृष्णा कड़वा )
4 बीकानेर (पश्चिम) गोपाल जोशी (मौजूदा विधायक)
5 श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत (पहली बार टिकट, टिकट कटा – कृष्णा राम )
6 नोखा बिहारलाल बिश्नोई (पहली बार टिकट )
7 रतनगढ़ अभिनेष महर्षि ( टिकट कटा – मंत्री राजकुमार रिणवा)
8 सीकर रतन जलधारी (मौजूदा विधायक)
9 दूदू प्रेमचंद बैरवा (मौजूदा विधायक)
10 झोटवाड़ा राजपाल सिंह शेखावत (मौजूदा विधायक, वसुंधरा सरकार में मंत्री)
11 मालवीय नगर कालीचरण सराफ (मौजूदा विधायक, वसुंधरा सरकार में मंत्री)
12 बगरू (एससी) कैलाश वर्मा (मौजूदा विधायक, मंत्री)
13 बस्सी (एसटी) कन्हैयालाल मीणा (दोबारा मौका)
14 चाकसू (एससी) रामोतार बैरवा ( टिकट कटा – लक्ष्मीनारायण)
15 रामगढ़ सुखवंत सिंह ( टिकट कटा – ज्ञानदेव आहूजा )
16 कठूमर बाबूलाल मैनेजर (टिकट कटा -ज्ञानदेव आहूजा)
17 बसेड़ी (एससी) छितरिया जाटव ( टिकट कटा – रानी सिलोटिया )
18 राजाखेड़ा अशोक शर्मा (पहली बार टिकट )
19 हिण्डौन (एससी) मंजू खैरवाल (टिकट कटा – राजकुमारी जाटव)
20 सिकराय (एससी) विक्रम बंसीवाल(पहली बार चुनाव लड़ेंगे )
21 जैसलमेर सांगसिंह भाटी( टिकट कटा – छोटू सिंह भाटी)
22 पोकरण प्रताप पुरी (टिकट कटा – शैतान सिंह)
23 शिव खुमाण सिंह ( मानवेंद्र सिंह की जगह मौका मिला)
24 चौहटन आदूराम मेघवाल (टिकट कटा – तरुण राय कागा)
25 गढ़ी (एसटी) कैलाश मीणा (टिकट कटा – तरुण राय कागा)
26 बांसवाड़ा (एसटी) अखड़ू महीरा(मंत्री, टिकट कटा – तरुण राय कागा)
27 कपासन अर्जुन जीनगर (मौजूदा विधायक)
28 नाथद्वारा महेश प्रताप सिंह (पहली बार टिकट)
29 जहाजपुर गोपीचंद मीणा (पहली बार टिकट)
30 केशवराय पाटन चंद्रकांता मेघवाल  (टिकट कटा – मंत्री बाबूलाल वर्मा)
31 डग कालूलाल मेघवाल (टिकट कटा – रामंचद्र )