काँपती बच्ची ₹5 भीख मांग रही थी, राजाभैया के पार्टी सदस्यों नें ख़रीदके दिए गर्म कपड़े !

कुंडा (UP) : राजाभैया की पार्टी सदस्यों नें ठंड से काँपती बच्ची को पैसे के बजाय खरीद कर कपड़े, बाद में बच्ची भावुक हो उठी।
शरद की रातें हैं, शाम होते ही ज़्यादा तर लोग कंबल ओढ़ कर अपनी दुनिया में व्यस्त हो जाते हैं । मग़र ये सब भी दुनिया को नहीं नसीब होता।
ऐसी ही एक तस्वीर देखी उत्तरप्रदेश के कुछ युवाओं नें, दरअसल ये युवा राज्य के वैशाली जिले से आते हैं और उनका वास्ता है कुंडा विधायक व लोकप्रिय नेता राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता  लोकतांत्रिक दल से।
Kunda MLA, Raja Bhaiya
राजा भैया के समर्थक आयुष पांडेय राजा भाई जोकि राजा भैया यूथ ब्रिगेड के बीही सदस्य हैं उन्होंने कल अपनी दरियादिली पेश कर कुंडा मॉल के सामने घूमते पैसे मांगते बच्चों को गर्म कपड़े देने का नेक कार्य किया।
Members of Raja Bhaiya Youth Brigade, Kaushambi
ये मॉल कुंडा 1 इंडिया फैमली मार्ट के नाम से जाना जाता है, उसके पास ठंड के मौसम में 1 छोटी कन्या जो कि भीभ मांग रही थी तभी आयुष पांडेय के पास जाकर बोली भइया 5 रुपया दे दो उन्होंने पूछा बेटा आपके पास कपड़े नही क्या ? तो उसने बोला नही तभी उन्होंने और उनके मित्र बीरू पाण्डेय ने उसे अंदर जाकर 2 सेट ठंड के कपड़े उपहार स्वरूप दिया।
Raja Bhaiya’s Party Members
बाद में जाते जाते ठंड से ठिठुरती बच्ची को ठंड में दोबारा बिना कपड़ो के घूमने से मना भी किया ।
जमीलुद्दीन आली का एक शेर है :
दरिया दरिया घूमे मांझी पेट की आग बुझाने,

पेट की आग में जलने वाला किस-किस को पहचाने…!”