रेल मंत्रालय का बड़ा बयान- CAB विरोध में रेल संपत्ति नष्ट करने वालों पर कार्रवाई करे ममता सरकार !

रेल ब्यूरो : बंगाल सरकार से CAA के विरोध में रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की बात रेल मंत्रालय द्वारा कही गई है।
पिछले दिनों CAA और एनआरसी के विरोध में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।
Indian Railway
रेल मंत्रालय ने कहा “CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में रेलवे को संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो।”
Railway Minister, PIYUSH GOEL
भारत सरकार में रेल मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल नें गोवा के मडगांव में CAA के समर्थन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
रेल मंत्री ने कहा “प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंसा को बढ़ावा देने वालों की मानसिकता को दिखाता है उन्होंने कहा हम हमने अधिकतर पश्चिम बंगाल में हुई ऐसी घटनाओं की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और हम आशा करते हैं कि पुलिस बंगाल सरकार कार्रवाई करें।”
Mamata Banerjee, Bengal CM
रेलमंत्री नें कहा “मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करता हूं। रेलवे के पास इन मामलों में फैसले लेने की ताकत नहीं और स्थानीय पुलिस को जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए।”
 उन्होंने कहा रेलवे सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस के साथ बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं, और मुझे उम्मीद है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Railway Minister Piyush Goel
पीयूष गोयल नें कहा “लोगों में सीए के खिलाफ गुस्सा गलत है और राजनीतिक उद्देश्य के लिए कुछ लोगों को उकसाया जा रहा है। लोगों ने महसूस किया है कि उनका गुस्सा नहीं निराधार है और चिंता की कोई बात नहीं है।”

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी !जय हिंद]