वीडियो: राहुल का ट्रांसलेटर ही नहीं समझा स्पीच, कन्फ्यूज होकर हटाया माइक

केरल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 'चौकीदार' वाला भाषण सोशल मीडिया में वायरल, भाजपा के मंत्रियों नें भी ली चुटकी व लिखा 'देखो हँस न देना...'

केरल : कन्फ्यूज ट्रांसलेटर वाला राहुल गांधी का स्पीच सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है और लोगों नें राहुल को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है |

जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा का चुनाव अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल के वायनाड सीट से भी लड़ रहे हैं | बीते दिन केरल में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उनका एक भाषण सोशल मीडिया में वायरल हो गया | इस वीडियो को आम से लेकर ख़ास लोगों नें इंटरनेट पर खूब चलाया |

दरअसल इस भाषण में राहुल राफेल में घोटाले का आरोप लगाकर पीएम मोदी को चौकीदार कह कर तंज कस रहे थे लेकिन उनके बगल में खड़े ट्रांसलेटर को ये अंग्रेजी में दिया भाषण बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था | एक बार को तो ट्रांसलेटर नें माइक को ही हटा दिया लेकिन राहुल नें फिर माइक को ट्रांसलेटर के सामने लगा दिया |

हालांकि इसके बाद भी ट्रांसलेटर कन्फ्यूज दिखा और अंत में पोडियम पर टिककर वो राहुल का भाषण सुनने लगा |

इधर विरोधी पार्टी भाजपा के नेताओं को राहुल पर चुटकी लेने का मौका मिला गया तो उन्होंने भी सोचा कि क्यों न बहती गंगा में हाथ धो लिया जाए |

इसी कड़ी में सरकार में रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल नें वीडियो शेयर करके लिखा कि “राहुल गांधी का निराधार आरोप न केवल समझना कठिन है बल्कि ट्रांसलेट करना भी” |

वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नें लिखा, “वीडियो देखो हँस न देना” |