महारानी के गढ़ में राहुल गाँधी, झालावाड में सभा ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा की राहुल गाँधी के दो दिवसीय दौरे के दौरान सबसे अधिक किसानों के मामलों पर फोकस किया जाएगा।

( जयपुर)- विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान के 2 दिन के दौरे पर हैं ।कार्यक्रम के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ में जनसभा करेंगे व इसके बाद रोड शो करेंगे। रात्रि विश्राम कोटा में करने के बाद वह अगले दिन सीकर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी की राजस्थान यात्रा बुधवार से शुरू होगी। वह पहले दिन सीएम के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में सभा करेंगे, सभा के उपरांत रोड शो करते हुए कोटा पहुंचेंगे। पिछले साल प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी किसानों की मांगों को लेकर क्षेत्र से 100 किलोमीटर की पदयात्रा की थी।राहुल गांधी भी अपनी रैली में किसानों को साधने की कोशिश करेंगे। राहुल 24 अक्टूबर को रात में कोटा रुकेंगे व अगले दिन महिला सम्मेलन में शामिल होंगे, उसके बाद सीकर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे|
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहाँ की राहुल गाँधी के दो दिवसीय दौरे के दौरान सबसे अधिक किसानों के मामलों पर फोकस किया जाएगा।पाँच साल के दौरान सबसे अधिक किसानों ने इसी क्षेत्र में आत्महत्याएं की है।