नई दिल्ली :- कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई में चल रहे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सीबीआइ में चल रहे विवाद के लिए सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सीबीआइ डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजे जाने को राफेल सौदे से जोड़ा है और कहा कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें रात के दो बजे हटाया था, जो कि असंवैधानिक है।
राहुल गाँधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाकर देश का अपमान किया है और इसके साथ ही देश की जनता का भी अपमान किया है। राहुल ने कहा कि पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा राफेल घोटाले की जाँच करना चाहते थे, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे डर गए और उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को रात में ही उनके पद से हटा दिया।
राहुल गांधी ने वर्तमान सीबीआई के डायरेक्टर नागेश्वर राव को नियुक्त करने पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इसलिए सीबीआई डायरेक्टर बनाया है क्योंकि वह राव को अपने नियंत्रण में कर सकते हैं और उन्हें अपनी उँगलियों पर नचा सकते हैं। राहुल ने कहा कि राव पर भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं और उनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं।