‘हम पहले जीरो थे, अब भी जीरो हैं, इसलिए ये हार कांग्रेस की है न कि BJP’- पंजाब के मंत्री का बयान

नईदिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस की बुरी हार पर पंजाब सरकार के मंत्री नें अपने ही नेताओं पर सवाल उठाया है।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की धमाकेदार वापसी पर कई कांग्रेस नेताओं नें अपनी हार के बजाय भाजपा की हार पर बयान दिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम नें चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि “AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार। दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है।

आगे कहा कि “मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।”

ऐसे बयानों पर पंजाब सरकार में कांग्रेस के मंत्री साधु सिंह धरमसोत नें आज बयान में कहा कि “हम पहले शून्य थे, अब शून्य हैं, इसलिए यह भाजपा की हार है न कि हमारी।”

साधू सिंह पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार के कैबिनेट में वानिकी व सामाजिक कल्याण मंत्री हैं।