राज्यपाल की घोषणा: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, शिवसेना के सपनों में फ़िरा चौतरफ़ा पानी !

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के लिए बुरी खबर है कि राज्यपाल नें राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह खोस्यारी नें कहा कि वो इस बात से संतुष्ट थे कि महाराष्ट्र सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल सकती है, आज संविधान के अनुच्छेद 356 राष्ट्रपति शासन के प्रावधानों के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है जोकि राष्ट्रपति शासन की घोषणा करता है।”

वहीं राष्ट्रपति शासन के ख़िलाफ़ शिवसेना नें सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता तैयार किया है। और इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की सहायता लेगी।