नईदिल्ली : राष्ट्रपति कोविंद नें दिए इंटरव्यू में जनसंख्या नियंत्रण पर कदम उठाने की मांग की है।
देश में कोरोना महामारी के बीच जनसंख्या को लेकर चर्चाएं अचानक तेज हो गई हैं। दरअसल देश के प्रथम नागरिक यानी खुद राष्ट्रपति नें इस समस्या को लेकर चिंता जताई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें देश के जाने माने प्रमुख हिंदी अखबार अमर उजाला को हाल में दिए एक इंटरव्यू में देश की जनसंख्या वृद्धि वाली समस्या पर खुलकर बातें रखी।
इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने जनसंख्या नियंत्रण को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि “भारत जैसे बड़े और घनी आबादी वाले देशों को विशेष रूप से जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर सुविचारित कदम उठाने होंगे।”
आगे राष्ट्रपति कोविंद नें जनसंख्या से होने वाली समस्याओं को इंगित करते हुए कहा कि “अन्यथा हमारे देश में ऐसी आपदाओं के भीषण परिणाम हो सकते हैं।”
“भारत जैसे बड़े और घनी आबादी वाले देशों को विशेष रूप से जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर सुविचारित कदम उठाने होंगे। अन्यथा हमारे देश में ऐसी आपदाओं के भीषण परिणाम हो सकते हैं।” — राष्ट्रपति कोविन्दhttps://t.co/UUFipQoZem
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 2, 2020
हालांकि राष्ट्रपति कोविन्द से पहले 2019 में 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बातें कही थी।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】