दिल्ली(भारत):- भारत के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा है कि उनमे महान खिलाडियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और ब्रायन लारा की झलक दिखती है। रवि ने कहा कि, “पृथ्वी शॉ का जन्म क्रिकेट खेलने के लिए ही हुआ है। वह 8 साल की उम्र से मुंबई के मैदानों पर पसीना बहा रहे है और अब आप भी उनकी कड़ी मेहनत देख सकते है।
रवि ने कहा कि जब वह खेलते है तो उनमे सचिन और सहवाग कि झलक दिखती है और जब वह चलते है तो उनमे ब्रायन लारा की झलक दिखती है। रवि शास्त्री ने कहा कि यदि वह खेल पर ध्यान देंगे तो उनका भविष्य उतना ही अच्छा रहेगा। पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था और दूसरे टेस्ट मैच में भी पचास का आकड़ा पार किया था।
परन्तु विराट कोहली का कहना है कि इस समय पार्थवी शॉ की तुलना किसी से भी नहीं करनी चाहिए । पृथ्वी शॉ ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार 134 रनों की पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट में जो कि हैदराबाद में खेला गया था उसमे भी पहली पारी में 70 रन बनाये थे ।