नईदिल्ली : 27 साल पहले जिस राष्ट्रपति के भवन के सामने मोदी ने फोटो खिंचवाई थी वो आज चलकर उनसे मिलने आया है।
भारत और अमरीका दोनों के लिए 24 फरवरी 2020 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों नें लाखों भारतीयों को साझे मंच से आपसी रिश्तों की मजबूरी का पैगाम दिया।
इसी बीच मोदी और ट्रम्प की मिलते हाथों की तस्वीरों नें दुनिया को आकर्षित किया। लेकिन एक और पुरानी फोटो भी आई जिसमें आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के बाहर खड़े हैं।
ये तब की तस्वीर है जब 1993 में मोदी बतौर RSS प्रचारक पहली अमरीकी यात्रा में स्वामी विवेकानंद से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।
आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक फोटो जब 1993 में नरेंद्र मोदी अपने कुछ दोस्तों के साथ अमरीकी राष्ट्रपति के भवन व्हाइट हाउस में खड़े हुए थे।
हिंदुस्तान की ताक़त को दिखाती ये तस्वीर है. यकीनन एक आम व्यक्ति के बेहद ख़ास बनने की फ़ोटो बहुत सारे लोगों को प्रेरणा देती होगी..? https://t.co/SNnznZsV5m
— Chitra Tripathi (@chitraaum) February 24, 2020
लेकिन किसे मालूम था कि जो व्यक्ति व्हाइट हाउस के सामने फोटो खिंचवा रहा है उसी भवन में बैठने वाले दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र का मुखिया बतौर एक देश के प्रधानमंत्री मंच साझा करेगा।
मोदी के 27 साल पुरानी इस फोटो को काफी लोग अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
वहीं मोदी के गढ़ गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नें आज भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात में ऐतिहासिक उद्बोधन भी दिया। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में आयोजित भव्य नमस्ते ट्रम्प में अमरीकी राष्ट्रपति नें दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।
लाखो लोगो के संबोधन में ट्रम्प नें रक्षा, व्यापार, राजनीतिक व अन्य सामरिक मुद्दों को जनता के सामने रखा। इसी दौरान आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई और इसके सबसे बड़े प्रायोजक देश पाकिस्तान को भी ट्रम्प नें नसीहत भी दी।