भगवा वस्त्र में खड़ा व्यक्ति बनारस का रिक्शावाला, और उससे हाथ मिलाने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है

बनारस UP : PM मोदी जब बनारस गए तो उन्होंने रिक्शा चालक से मुलाकात की जोकि स्वच्छता अभियान में काफी सक्रिय हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान एक रिक्शा-ट्रॉली चालक मंगल केवट से मुलाकात की। आपको बता दें कि मंगल केवट प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए बनारस जिले के डोमरी गाँव के हैं।

मंगल के बारे में खास बातें हैं कि वो और स्वच्छ भारत के तहत गंगा घाट और उनके गाँव में झाड़ू लगा कर अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखते हैं।

Rikshaw Puller Mangal Kevat With PM, Benaras

बनारस दौरे जब  पीएम गए तो उन्हें मंगल से मिलना नहीं भूला क्योंकि को केवट ने उन्हें अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण भी भेजा था। जवाब में प्रधानमंत्री नें मंगल के घर पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी थी।

मंगल नें भी पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी उन्होंने कहा था कि वो अपनी समस्याओं को पीएम से मिलकर बताना चाहते हैं।