कोरोना वायरस से जाबाज की तरह लड़ रहे देश में परेशानी भी अब कम देखने को नहीं मिल रही है। एक तरफ पूर्ण रूप से लॉक डाउन में गए भारत को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है तो वही दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरो में काम कर रहे लाखो लोगो ने अपने अपने गांव जाने के लिए एक तरफ से मोर्चा खोल दिया है।
हालातो की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने ‘PM केयर्स ‘ के माध्यम से लोगो को इस मुश्किल समय में देश का साथ देने की पेशकश की है। जिसके बाद देखते ही देखते दान देने वालो का ताँता उमड़ पड़ा।
The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens.
Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations. pic.twitter.com/BVm7q19R52
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
इसी बीच हमारी टीम ने एक बार फिर आगे आकर यह पता लगाने का प्रयास किया कि आखिर 24 घंटो में लोगो ने PM केयर्स में कितना पैसा दान दिया है।
कैसे जुटाए हमने आंकड़े
आंकड़े जुटाने में हमें काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी। सरकारी आंकड़ों की अनुपस्थति में हमने सबसे पक्के सोर्स ट्विटर पर से आंकड़े जुटाने का फैसला किया। पूरी टीम ने कई घंटो की मेहनत से पिछले 24 घंटो में लोगो द्वारा ट्विटर पर दान देने के आधिकारिक पोस्ट्स के आंकड़ों को एक जगह जुटाया।
ट्विटर यूजर द्वारा पब्लिक पोस्ट को इसपर शामिल किया गया है। इसलिए यह न्यूनतम आंकड़े है आधिकारिक आंकड़े इससे कही अधिक हो सकते है।
We at @Paytm are aiming ₹500 crore towards PM CARES Fund.
Not just when you donate on Paytm, we will add up to ₹10 for every payment done using Paytm Wallet/UPI/PaytmBank Debit Card.
As #IndiaFightsCorona, your contributions for #PMCaresFund matters. ???? ?? https://t.co/VLUZ0PNJ1b
— Stay Home, Stay Safe (@vijayshekhar) March 28, 2020
कितना दान अभी तक आया सामने
बॉलीवुड सितारों से लेकर औद्योगिक घरानो व आम आदमियों के द्वारा आधिकारिक रूप से दिए आंकड़ों को मिलाने पर हमें काफी चौकाने वाले आंकड़े मिले है।
@IASassociation decides to contribute Rs. 21 lakhs to the PM-CARES Fund as its initial contribution to combat COVID 19. All members to contribute at least a day’s salary also. We shall leave no stone unturned to ensure that we win this fight against #COVID19. WE SHALL OVERCOME. https://t.co/v73gUKF3ki
— IAS Association (@IASassociation) March 28, 2020
दरअसल ‘फलाना कैलकुलेटर’ के आंकड़ों को मिलाने पर हमने पाया कि न्यूनतम 3000 करोड़ का दान पहले 24 घंटो में निकल कर आया है।
Chairman of the @TheJSWGroup and chairperson of @JSWFoundation Papa @sajjanjindal and Ma @SangitaSJindal have decided to increase the @TheJSWGroup contribution to @narendramodi ji’s PM – CARES to Rs 100 crores – more to come.Proud to be a JSWite, proud to be Indian – JAI HIND pic.twitter.com/sqW5ceWXsi
— Parth Jindal (@ParthJindal11) March 29, 2020
इसमें अकेले करीब 10 करोड़ रूपए सिर्फ बीजेपी के देश भर में मौजूद MLA के तनख्वाह से दान जायेगा।
Central IPS Association @IPS_Association is making a humble contribution of Rs. 21 Lakhs to the #PMCaresFund.IPS Officers will contribute minimum one day’s salary also at their respective places of work.We are committed to deal with #covid19, whatever it takes @PMOIndia @HMOIndia
— IPS Association (@IPS_Association) March 28, 2020
इन आंकड़ों में अकेले 1500 करोड़ रूपए तो टाटा ग्रुप के शामिल है। वही फ़िल्मी सितारों में सबसे अधिक 25 करोड़ रूपए अक्षय कुमार द्वारा दान में दिए गए है।
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. ?? https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020