नईदिल्ली : राममंदिर का फ़ैसला पढ़ने के लिए कन्नड़ TV के एंकर चप्पल उतारकर स्टूडियो आए जिसकी फ़ोटो वायरल हो गई है।
देश में हर मीडिया राम मंदिर फ़ैसले का अपनी शैली में विश्लेषण कर रहा है, TV चैनलों पर बहस का दौर शुरू हो चुका है।
लेकिन इसी ख़बर का विश्लेषण कर रही एक तस्वीर कल से वायरल हुआ है उस फ़ोटो पर कैप्शन लिखा आ रहा है कि कन्नड़ TV एंकर नें चप्पल उतारकर राम मंदिर की ख़बर पढ़ी।
पहली नज़र में ठीक यही बात लगी लेकिन हमें वास्तिवकता जानने की जरूरत महसूस हुई तो वो कन्नड़ TV चैनल ढूढ़ना शुरू किया। हमें पता चला वो तस्वीर एक प्रसिद्ध कन्नड़ न्यूज़ चैनल पब्लिक TV की है।
आगे खोजने पर हमें मालूम हुआ कि वो तस्वीर पब्लिक TV के मैनेजिंग डायरेक्टर एचआर रंगनाथ की है। जोकि कल राम मंदिर पर आए ऐतिहासिक फ़ैसले का विश्लेषण कर रहे थे तब वो चप्पल के बग़ैर स्टूडियो में आए। और यही चीज़ फ़ोटो के बारे में भी कही गई थी।
आगे हमनें उनके कुछ और न्यूज़ विश्लेषण ढूढें तो हमें जो सच मिला वो अजीब था यानी वो राम मंदिर के फ़ैसले वाले पर बिना चप्पल स्टूडियो में उतरे पर बाकी दिनों उनके पैरों पर चप्प्ल रहती है।
इसके आगे हमनें इसी ख़बर को दूसरे TV चैनलों पर देखी तो एंकर ख़ाली पैर नहीं मिले।
आपको बता दें कि एंकर एचआर रंगनाथ कन्नड़ भाषा के फ़ायरब्रांड पत्रकारों में शुमार हैं 27 साल के अनुभव से परिपूर्ण रंगनाथ अपनी तेज तर्रार पत्रकारिता के लिए मशहूर हैं।
यानी जो फ़ोटो वायरल हुई थी वो शत प्रतिशत सही है।
Rangnath’s Analysis Without Footwear
Rangnath’s Analysis With Footwear