PM मोदी के समर्थन में दिखे जम्मू कश्मीर के लोग, किया ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन !

जम्मू कश्मीर : PM की अपील को जम्मू कश्मीर के लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया और लोग अपने घरों में ही दिखे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर पूरे देश में देखने को मिला है। आज रविवार 22 मार्च को पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक जुट हुआ है।

अपील के मद्देनजर आज पूरे देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने भी घर पर रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी IANS ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के हवाले से ये जानकारी दी है।  व्यापारियों के शीर्ष निकाय ने पीएम मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया है।

जम्मू कश्मीर में जनता कर्फ्यू को समर्थन : 

PM मोदी की अपील पर जम्मू कश्मीर के लगभग इलाकों में लोगों नें जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। फ़लाना दिखाना की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर के डोडा और हज़रतबल में लोग घर के अंदर ही दिखे। रिपोर्ट के अनुसार यहां लोग अपने जरूरी काम करने भी नहीं निकले और सब कोरोना को लेकर काफी सचेत व सजग हैं।

    Janta Curfew : Hazrat bal J&K

उधर देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। कम से कम 5 लोगों की जानें जा चुकी हैं।