कोरोना आपदा में सामने आया पटना का महावीर मंदिर, 1 करोड़ दिया दान !

पटना (बिहार) : कोरोना उपचार के लिए पटना के महावीर मंदिर नें 1 करोड़ दान किया है।

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है भारत में भी इसके मरीज लगभग 600 हो गए हैं। जिसको देखते हुए 25 मार्च से पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर दी गई है।

इधर कोरोना की लड़ाई में पटना के महावीर मन्दिर नें अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। महावीर मंदिर न्यास, पटना ने बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस से उपचार एवं ग़रीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।

Letter by Mahavir Temple Patna : Ref Official website

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल नें इस योगदान के बारे में जानकारी अपने एक वक्तव्य में मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट में दी है।

उन्होंने ये भी बताया कि पहले भी मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में बच्चों के बीच व्याप्त मस्तिष्क़ बुखार के उपचार में महावीर मन्दिर ने 12 लाख रुपय की दवा तथा ग्लूकोज़ ज़िलाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर को दिया था।

इसके अलावामंदिर न्यास नें कहा है कि कोरोना वायरस के दमन तथा ग़रीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु और भी कोई जवाबदेही मिलती है तो उसका पालन महावीर मन्दिर न्यास सहर्ष एवं पूरी तत्परता के साथ करेगा।

Cheque for Corona Relief by Patna Temple

आपको बता दें कि बिहार के पटना में स्थित ये महावीर मंदिर हनुमान जी को समर्पित देश का मशहूर मंदिर है।