इस्लामाबाद (पाक) : पंजाब प्रांत के मंत्री फ़याज चोहान को हिन्दुओं के ख़िलाफ़ भद्दी टिप्पणी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और उनसे मंत्री पद छीन लिया गया |
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना और संस्कृति मंत्री फैयाज़ुल हसन चैहान को हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर मंत्रालय से हटा दिया गया है। चोहान का इस्तीफा पाकिस्तान के पंजाब के CM उस्मान बुज़दार ने स्वीकार कर लिया है ।
PTI नें ट्वीट में कहा कि “ पीटीआई पंजाब सरकार ने फ़ैयाज़ चैहान को हिंदू समुदाय के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के बाद पंजाब के सूचना मंत्री के पद से हटा दिया है। किसी के आस्था को कोसना किसी भी बयान का हिस्सा नहीं होना चाहिए। असहिष्णुता पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है जिस पर पाकिस्तान बना था। “
पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के फायरब्रांड नेता चैहान ने 24 फरवरी को लाहौर में 14 फरवरी के पुलवामा हमले पर भारत के बयानों के जवाब में अपनी टिप्पणी की थी |
उनके हटाए जाने से पहले, राजनीतिक मामलों पर पाक PM के विशेष सहायक नईमुल हक ने भी ट्वीट कर कहा कि ” पीटीआई पार्टी ऐसी बकवास चीजें को बर्दाश्त नहीं करेगी। “
PTI Punjab government has removed Fayyaz Chohan from the post of Punjab Information Minister following derogatory remarks about the Hindu community. Bashing someone’s faith should not b a part of any narrative.Tolerance is the first & foremost pillar on which #Pakistan was built. pic.twitter.com/uKJiReWc26
— PTI (@PTIofficial) 5 मार्च 2019