पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने लगाई भारतीय फिल्मो के प्रसारण पर रोक

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि "भारत हमारे लिए नदी के पानी पर रोक लगता है तथा हमारे बांधो के निर्माण में रुकावट पैदा करता है, तो क्या हम उनके टीवी चैनेलो पर रोक नहीं लगा सकते"।

नई दिल्ली :- पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के चैनलों पर भारत की फिल्मो और शो के प्रसारण पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि टीवी चैनेलो पर केवल सही चीजों का प्रसारण किया जाये।

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “भारत हमारे लिए नदी के पानी पर रोक लगता है तथा हमारे बांधो के निर्माण में रुकावट पैदा करता है, तो क्या हम उनके टीवी चैनलों पर रोक नहीं लगा सकते”।

हम आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने भारत की फिल्मो के प्रसारण पर रोक लगा दी थी, जिसे बाद में लाहौर हाई कोर्ट ने बाद में रद्द कर दिया था।