दिल्ली चुनाव से घबराया पाक, इमरान के मंत्री बोले- दिल्ली में मोदी को हराओ

नईदिल्ली : मोदी को हराने की अपील करने वाले पाकिस्तान के मंत्री को कवि कुमार विश्वास नें करारा जवाब दिया है।

दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जहां केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को आने से विपक्ष रोकना चाहता है। वहीं अब पाकिस्तान से भी मोदी को हराने की अपील की गई है।

इमरान खान सरकार में विज्ञान व प्रद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी नें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान भी दिया। फवाद चौधरी नें कहा कहा कि “भारत के लोगों को ‘मोदी पालगपन’ को हराना होगा।”

फवाद नें कहा कि मोदी आने वाले 8 फ़रवरी को हारकर एक और राज्य चुनाव को खोने के दबाव में हैं। इसके बाद कहा कि मोदी हास्यास्पद दावों और खतरे वाले क्षेत्र के लिए संकल्प लेते हैं।

फ़वाद नें एक बार पाकिस्तान के रटे रटाए कश्मीर राग अलाप करते हुए कहा कि “मोदी ने कश्मीर पर आंतरिक और बाहरी प्रतिक्रिया, नागरिकता कानून और विफल अर्थव्यवस्था के बाद संतुलन खो दिया है।”

पाकिस्तान के इस मंत्री को भारत की तरफ़ से मशहूर कवि कुमार विश्वास नें करारा तमाचा जड़ते हुए कहा कि “दिल्ली में मोदी के हारने से तुम्हें कैसे फ़ायदा होगा बे पाकिस्तानी पिस्सू ? बेहतर है कि अपने फेल कप्तान की सरकार को बचाने की जुगत में जुट ! चल निकल चीनी पापाओं की अमरीकी ब्रीड के परजीवी लकड़बग्घे।”