मोदी सरकार नें दी उड़ान- 5 माह पहले नागरिकता पाने वाली पाक हिंदू नीता बनीं पहली सरपंच !

टोंक (Raj) : हाल ही में भारत की नागरिकता पाने वाली पाक हिंदू नें भारत के लोकतंत्र में इतिहास रचा है।
एक तरफ़ विपक्ष के तौर पर कांग्रेस व उसके मुख्यमंत्री CAA का विरोध कर रहे थे इसी बीच एक ऐसी खबर आई जोकि विपक्ष को झटका देने वाली है।

हाल ही में कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में ग्राम पंचायत मुखिया के लिए चुनाव हुए जिसमें पाकिस्तान से आई हिंदू शरणार्थी महिला नीता कँवर को सरपंच चुना गया है।

प्रदेश के टोंक जिले की ग्राम पंचायत नटवाड़ा के लोगों ने पाक विस्थापित श्रीमती नीता कंवर जी को सरपंच बनाकर गहलोत सरकार को ये संकेत दिया है कि वे CAA का कितना भी विरोध कर लें लेकिन जनता का समर्थन पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के पक्ष में ही हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान से पढ़ने के लिए भारत आईं नीता कंवर 8 साल पहले राजस्‍थान के एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू बनी थीं, 5 महीने पहले ही इनको भारतीय नागरिकता मिली थी। उन्होंने पहली बार ही सरपंच के चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था और वो जीत कर आईं हैं जिसके लिए देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं।