नई दिल्ली : बड़ी खबर राजौरी के नौशेरा सेक्टर से आ रही है, न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय वायु सीमा में गोला बारी करने आ गए थे जिसको भारतीय सेना द्वारा भारी गोली बारी के बाद वापस भेजने पर मजबूर कर दिया गया है।
वही आ रही खबरों के अनुसार लेह, जम्मू, पंजाब के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से सभी विमानों को रद्द कर दिया गया है।
Pakistan Air Force jets violated Indian airspace in Rajouri sector, dropped bombs near Indian army force. No reports of casualties yet. pic.twitter.com/rtyhhBGMGs
— ANI (@ANI) February 27, 2019
भारतीय सेना की तरफ से की गयी जबरदस्त हवाई फायरिंग से घबराकर पाकिस्तानी लड़ाकू विमान वापस चले गए है। सीमा पर दोनों तरफ ही तनाव की स्थिति बनी हुई है वही सेना ने पुरे इलाके को हाई अलर्ट पर रख दिया है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सेना के पास एक बम गिरा कर गए थे जिसमे किसी के हताहत होने के कोई खबर नहीं है।
वही पाकिस्तानी लड़ाकू विमान की तरफ से फेके गए बम की पहली तस्वीरें भारतीय सेना की तरफ से जारी कर दी गई है।
J&K: Pictures of craters formed from Pakistani bombs dropped near Indian Army post in Rajouri sector. Pic courtesy: Army sources) pic.twitter.com/bAqG1YW3AO
— ANI (@ANI) February 27, 2019
भारतीय सेना पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को F 16 को मार गिराया है।
वही खबर आ रही है की पाकिस्तान ने अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया को बताया की पाकिस्तानी एयरफोर्स ने LOC के पार जाकर यह दिखाया है की पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को लेकर कितना चाक चौकन है उसका किसी भी प्रकार के तनाव को बढ़ने का कोई इरादा है।
यह पेज लाइव फीड पर रखा गया है, लाइव अपडेट के लिए बने रहे छोटी से छोटी खबर यहाँ अपडेट होती रहेगी