पुलवामा हमला: NIA का खुलासा गाड़ी मालिक ज्वाइन किया था आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद

NIA रिपोर्ट: वाहन मालिक की पहचान सज्जाद भट के रूप में हुई थी अब यह व्यक्ति कथित तौर पर आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हिस्सा बन चुका है।

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा हमले को लेकर जाँच एजेंसी NIA नें बहुत बड़ा खुलासा किया है | इस मामले में एजेंसी को बड़ी जानकारी मिली है कि हमले में इस्तेमाल वाहन का मालिक भी जैश में शामिल हो चुका था |

सोशल मीडिया में आई सज्जाद की तस्वीर :

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA नें खुलासा किया है कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन का मालिक कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) में शामिल हो गया है |

वाहन मालिक की पहचान सज्जाद भट के रूप में हुई थी अब यह व्यक्ति कथित तौर पर आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हिस्सा बन चुका है।

जाँच एजेंसी नें ये भी बताया कि इससे संबंधित एक तस्वीर सोशल मीडिया में भी सामने आई है जिसमें सज्जाद हथियार पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

अनंतनाग जिले का रहना वाला है गाड़ी मालिक :

NIA जांचकर्ता, फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन की पहचान करने में सफल हुए हैं। वाहन एक मारुति एक्को है जिसका मालिक बिजबहेड़ा, जिला अनंतनाग के निवासी सज्जाद भट नामक एक व्यक्ति है, जो तब से गिरफ्तारी से बच रहा है।