ओवैसी: ‘मुस्लिम गटर में हैं, तो उन्हें आरक्षण क्यों नहीं देते ?’ यूजर्स बोले आरक्षण यानि दूसरा गटर…!

AMIM नेता व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी नें छेड़ी एक और आरक्षण की रार, यूजर्स नें जवाब में दिए जबरदस्त टिप्स

नईदिल्ली : AMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी नें एक बार मुस्लिम आरक्षण का सुर छेड़ा है और ये मांग उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी से की है |

देश में ठंडी-गर्मी-वर्षा टाइम पर आए या नहीं लेकिन आरक्षण का मौसम हमारे भारत में खासतौर पर संसद में चलता रहता है | इसका सबूत ताज़ा ही है क्योंकि अब एक रार मुस्लिम आरक्षण की AMIM नेता व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी नें छेड़ी हैं |

ओवैसी नें देश के प्रधानमंत्री से सीधे सवाल करते हुए कहा कि  “पीएम ने शाहबानो को याद किया क्या उन्हें तबरेज़ अंसारी, अख़लाक़, पहलु खान याद नहीं थे ? क्या उन्हें याद नहीं था कि उनके मंत्री ने अलीमुद्दीन अंसारी के हत्यारों को माला पहनाई थी ? अगर कोई ‘गटर ’टिप्पणी कर रहा है, तो आप मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं देते ?”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “आपकी पार्टी से कोई मुस्लिम सांसद क्यों नहीं आता है ? कौन उन्हें पीछे रख रहा है ? आप । उनके शब्द और विचारधारा में अंतर है । नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार थे, पीएम होने के बावजूद वे कुछ नहीं कर सकते थे। अब पीएम मोदी हैं जो अपनी विचारधारा पर काम करना चाहते हैं ।”

उनके मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर यूजर एस सामंत नें ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि “असुदुद्दीन समझने में चूक गए कि 21वीं सदी में आरक्षण देना और कुछ नहीं बल्कि एक दूसरा गटर तैयार करना है |”

वहीं ओवैसी के इस मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर कई यूजर्स नें अपने अपने अनुसार टिप्पणी की वहीं एक दुसरे यूजर शिव नें जवाब में तंज कसते हुए कहा कि “अब पूरा 100% आरक्षण की माँग करो |”

इसके आलावा कई यूजर्स नें ओवैसी को ये भी याद दिलाया कि संविधान में धार्मिक आरक्षण का प्रावधान नहीं है वहीं कुछ नें याद दिलाया कि 10% आर्थिक आरक्षण में मुस्लिम भी आते हैं |”