JNUSU के परीक्षा बॉयकॉट के विरुद्ध जाकर 82% छात्रों नें बढ़ी फ़ीस के साथ कराया रजिस्ट्रेशन !

JNU कैंपस : JNU छात्र संघ के विरुद्ध आम छात्रों नें रजिस्ट्रेशन कराकर फीस जमा कर दी है।

पिछले दिनों दिल्ली के प्रतिष्ठित JNU में बढ़ी हुई फ़ीस को लेकर छात्रों व प्रशासन में काफ़ी तनाव देखने को मिले थे। कारण था कि प्रशासन नें सर्कुलर जारी कर हॉस्टल व कुछ अन्य आवश्यक फ़ीस बढ़ा दी थी। इस कदम का JNU छात्र संघ सहित विश्वविद्यालय में सक्रिय वामपंथी छात्र दलों नें पुरजोर विरोध किया था।

बाद में JNU छात्र संघ नें परीक्षा को सामूहिक रूप से वहिष्कार का ऐलान किया था जिसको लेकर 5 जनवरी को हॉस्टल के अंदर नकाबपोश गुंडागर्दी हिंसा हुई। जिसका मुख्य कारण ABVP समर्थित सामान्य छात्रों द्वारा JNUSU के निर्णय के ख़िलाफ़ सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था।

अब जब आइशी घोष के नेतृत्व वाला JNU छात्र संघ बढ़े हुए फीस का हवाला देकर निरन्तर विरोध में उतरा हुआ है उसी बीच छात्र कुल 8500 छात्रों में से 82% छात्रों ने सोमवार को शीतकालीन पंजीकरण के लिए अपने छात्रावास के बकाए की अदायगी कर दी है।

JNU के कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार नें मीडिया से बताया कि “शेष छात्रों को भी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की उम्मीद है क्योंकि पंजीकरण अभी भी देर से शुल्क के साथ खुला है।”

वहीं VC नें कैम्पस में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की बात करते हुए कहा “जेएनयू भी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कमर कस रहा है। इस वर्ष, पहली बार, विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट जेएनयू में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण के स्थान पर परेड में भाग लेंगे।”