लखनऊ (UP): योगी राज में NPR का विरोध करने वालों को जुर्माने सहित 3 माह तक जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।
देशभर में CAA, NRC व NPR को लेकर विरोध चल रहा है। जिसका नेतृत्व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित वाम दल, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस भी कर रहे हैं।
इधर योगी राज यूपी में NPR के नये कॉलम के साथ प्रदेश में जनगणना शुरू करने को हरी झंडी मिल गई है। जनगणना का कार्य प्रदेश भर में 16 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जनगणना प्रणाली NPR का विरोध करने वालों पर जनगणना के दौरान अगर किसी ने किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ जनगणना एक्ट की धारा 11 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जनगणना एक्ट के तहत तीन महीने की जेल और एक हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं कोताही बरतने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल UP की राजधानी लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर (मंडलायुक्त) मुकेश मेश्राम ने अपनी कमिश्नरी के सभी 6 जिलों (हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव) में NPR के साथ जनगणना कराने को हरी झंडी दे दी है।