मध्य प्रदेश : सूबे में बीते दो माह से चल रही उठा पटक को आज अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश की जनता सड़को पर वोट देने उतर रही है।
इसी बीच एक बेहद मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है, वोटिंग को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए तैनात किये गए तीन चुनाव अधिकारियो की आज सेवा देते समय मौत हो गई है।
#Update Election Commission announces Rs 10 lakh each compensation for the kin of the EC officials who passed away while on election duty #MadhyaPradeshElections https://t.co/7Qv1XJvwIS
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जिसमे से दो अधिकारी इंदौर में वही एक अधिकारी गुना में तैनात थे। चुनाव के समय सेवा देते समय हुई इस असमय मौत पर शोक जताते हुए चुनाव आयोग ने तीनो के परिजनों को 10 – 10 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।
मालूम हो कि सूबे में 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.32 प्रतिशत वोटिंग ही हो सकी है।