एमपी इलेक्शन : सेवा देते समय हुई तीन चुनाव अधिकारियो की मौत, आयोग ने की 10 लाख मदद देने की घोषणा

मध्य प्रदेश : सूबे में बीते दो माह से चल रही उठा पटक को आज अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश की जनता सड़को पर वोट देने उतर रही है।

इसी बीच एक बेहद मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है, वोटिंग को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए तैनात किये गए तीन चुनाव अधिकारियो की आज सेवा देते समय मौत हो गई है।

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जिसमे से दो अधिकारी इंदौर में वही एक अधिकारी गुना में तैनात थे। चुनाव के समय सेवा देते समय हुई इस असमय मौत पर शोक जताते हुए चुनाव आयोग ने तीनो के परिजनों को 10 – 10 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।

मालूम हो कि सूबे में 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.32 प्रतिशत वोटिंग ही हो सकी है।