नईदिल्ली : समय का फेर है कि चिदंबरम उसी CBI बिल्डिंग में जाके बंद हो गए जिसके उद्घाटन में वो ख़ुद गए थे ।
कल बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में दिनभर सियासी उठापटक चली । देश के पूर्व गृहमंत्री, वित्त मंत्री, कानून मंत्री रहे पी चिदंबरम INX मीडिया केस में कल रात CBI द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए ।
और इसमें ट्विस्ट वाली बात ये है कि कल रात से चिदंबरम उसी CBI हेडक्वॉर्टर की बिल्डिंग में बंद हैं जिसके लिए वो ख़ुद उद्घाटन में गए थे ।
साल 2011, 30 अप्रैल को नईदिल्ली में बनी CBI की इसी बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में वित्त मंत्री के तौर पर पी चिदंबरम उपस्थित हुए थे ।
हालांकि इस बिल्डिंग का उद्घाटन उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नें किया था ।
उस उद्घाटन समारोह में मनमोहन सिंह के साथ पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे ।
उस बिल्डिंग में 11 मंजिलें हैं जिसकी कीमत 186 करोड़ रुपये थी !
अप्रैल 2011 में इसी #PChidamabaram ने CBI के मुख्यालय का उद्घाटन किया था। आज उसीमें इसे रात गुजारनी होगी।
इस 11 मंजिल इमारत को ₹186 करोड़ में तैयार किया गया था।
इसमें कैफेटेरिया है, टेरेस गार्डन है और पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग जिम की भी सुविधा है।https://t.co/zh79vg0r1r
— Anupam K Singh ?? (@anupamnawada) August 21, 2019