उत्तर प्रदेश(बरेली) : पिछले कई समय से देश में तीन तलाक़ और हलाला पर बहस के बीच अब एक नई अजीबोगरीब खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बरेली में रहने वाली एक महिला जूही की अपने शोहर से किसी बात पर बहस हो गई । बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने अलग होने का फैसला तक कर लिया । कुछ समय बाद अब दोनों मियां बीवी के बीच सुलह भी हो गई । अपने धार्मिक रीति रिवाज़ों के मुताबिक दोनों के साथ रहने से पहले महिला का एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग से हलाला करवाया गया परन्तु अब उस बुज़ुर्ग ने महिला को तलाक़ देने से इंकार कर दिया है ।
गौरतलब है की महिला के द्वारा कई कोशिशों के बाद भी अब तक उसे तलाक़ नहीं मिला है । अब जूही ने परेशान होकर केंद्रीय मंत्री मुक्तार अब्बाश नक़वी की बहन फरहत नकवी से मदद की गुहार लगाई है ।
जूही के अनुसार उसने हलाला की मंजूरी अपने पूरे परिवार से ली थी पर उसे यह नहीं पता था कि शादी के बाद उसका दूसरा शोहर उसे तलाक़ नहीं देगा । जूही के दो बच्चे भी है और अब वह अपने परिवार के साथ रहना चाहती है।
हलाला के बाद खुला करवाने के लिए उसका तलाक़ लेना ज़रूरी है और तलाक़ भी उसे केवल उसका पति ही दे सकता है । यह पहला मामला नहीं जहाँ किसी महिला को धार्मिक कुरीतियों के कारण ऐसी प्रताड़नाओं को सहना पड़ रहा है। देश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे है ।